ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में नियमों का उल्लंघन करने पर विधायक समेत चार पर मुकदमा

जसपुर में नियमों का उल्लंघन करने पर विधायक समेत चार पर मुकदमा

- गुरुवार को नामांकन के दौरान कांग्रेस, भाजपा, आप और बसपा के प्रत्याशियों ने...

जसपुर में नियमों का उल्लंघन करने पर विधायक समेत चार पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 28 Jan 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। संवाददाता

पुलिस ने कांग्रेस-भाजपा, बसपा और आम आदमी प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। चारों उम्मीदवारों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान, भाजपा प्रत्याशी एवं डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. यूनुस चौधरी ने समर्थकों संग अपने-अपने चुनाव कार्यालय से मंडी समिति तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला था। वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे। पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी प्रत्याशियों ने आचार संहिता एवं कोविड नियमों का पालन नहीं किया। इसके बाद इनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान समेत चारों प्रत्याशियों ने कोविड नियम एवं आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सभी ने बिना परमिशन के नामांकन के दौरान भीड़ जमा की थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें