ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरपूर्व प्रधान पर अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप

पूर्व प्रधान पर अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप

बाजपुर। ग्राम महेशपुरा के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पूर्व प्रधान के खिलाफ श्मशान घाट में लगाये गये लिप्टिस के पेड़ों को कटान करने, विरोध करने पर गाली गलौज कर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए...

पूर्व प्रधान पर अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 04 Jan 2019 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे महेशपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम की गैरमौजूद्गी में एक ज्ञापन कार्यालय प्रभारी पवन सिंह को सौंपा। इसमें कहा कि गांव के लोगों ने पांच साल पहले गांव के ही श्मशान घाट में लिप्टिस के कई पेड़ लगाये थे। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने बिना किसी से रायशुमारी किये व बिना किसी अधिकारी की अनुमति से 50-60 पेड़ों का कटान कर उसको बेच दिया। आरोप लगाया जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पूर्व प्रधान ने जानकारी देने से मना कर दिया। साथ ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। लोगों ने पूर्व प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में लीलाधर सैनी, देवी राम, सुमित, राकेश सैनी, दीपक, ख्याली सैनी, राम सिंह, सोनू, संजय, शंकर सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें