ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर से धूमधाम से निकली निकली ध्वज यात्रा

बाजपुर से धूमधाम से निकली निकली ध्वज यात्रा

शिव सेना ने तीसरी पैदल ध्वज यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने शिरकत की। इन लोगों ने भीषण गर्मी में 35 किमी की दूरी तय कर हनुमान धाम छोई पहंुचकर ध्वज पताकायें प्रभु के चरणों में...

बाजपुर से धूमधाम से निकली निकली ध्वज यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 21 Aug 2018 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शिव सेना ने तीसरी पैदल ध्वज यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने शिरकत की। इन लोगों ने भीषण गर्मी में 35 किमी की दूरी तय कर हनुमान धाम छोई पहंुचकर ध्वज पताकायें प्रभु के चरणों में अर्पित की। मंगलवार को शिव सेना की आयोजित तीसरी पैदल ध्वज यात्रा के लिये सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष हनुमान भक्त रामराज रोड स्थित श्री बालाजी घाटा मंदिर एकत्र हुए। यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद शिव सेना जिलाध्यक्ष सोमी ठक्कर व समाजसेवी हरेंद्र सिंह लाडी ने ध्वज यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा रामराज रोड से होते हुए बरहैनी, चनकपुर, बन्नाखेड़ा, बैलपड़ाव होते हुए 35 किमी यात्रा तय करने के बाद छोई रामनगर स्थित श्री हनुमान धाम पहंुची। यहां श्रद्घालुओं ने अपनी अपनी ध्वज पताकाओं को प्रभु हनुमान के चरणों में अर्पित की। इस दौरान विशाल भव्य यात्रा का विहिप परिषद, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनेकों जगह पुष्प वर्षा, पेयजल व्यवस्था व भंडारे की व्यवस्था की। इस मौके पर शिवसेना जिलाध्यक्ष सोमी ठक्कर, हरेंद्र सिंह लाडी, भोला खुल्लर, यशपाल राजहंस, सत्यवान गर्ग, प्रमोद राजहंस, लक्ष्मण सिंह नेगी, भगवंत सिंह मियान, गोपाल वर्मा, दीपक गोयल, संजीव चौहान, विमल शर्मा, राजेश पाठक, सोनू श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अमित कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें