ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरदहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर मुकदमा

दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर मुकदमा

दहेज में कार और हीरे की अंगूठी नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला सेल में काउंसलिंग के बाद पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया...

दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 25 Sep 2018 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

दहेज में कार और हीरे की अंगूठी नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला सेल में काउंसिलिंग के बाद पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मोहल्ला पुष्प विहार, आवास-विकास निवासी पूजा ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी शादी 25 सितंबर 2017 को दिल्ली के संत निरंकारी सत्संग भवन झड़ौदा माजरा पार्ट-2 निवासी हितेश शर्मा से हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर पति, सास सरोज, ससुर अशोक कुमार, ननद खुशी, ननदोई राहुल कुमार दहेज के लिये ताने मारने लगे। ससुराली कार, हीरे की अंगूठी और सोने की चेन की मांग करने लगे। सास ने उसके जेवर और पति ने 30 हजार रुपये छीन लिये। आरोप लगाया कि ननदोई उससे अश्लील हरकतें करता था। इसकी शिकायत पति और अन्य ससुरालियों से की तो उन्होंने उल्टे मारपीट की। इसकी जानकारी उसने पहले मायके में दी। 28 अक्तूबर 2017 को उसके पिता और भाई ससुराल आये तो उनके सामने भी गाली-गलौज कर मारपीट की गई। इस पर पिता उसे मायके ले आये। 27 नवंबर 2017 को समझौता होने के बाद वह फिर ससुराल चली गई। 11 फरवरी 2018 को एक बार फिर ससुरालियों ने मारपीट की। ससुरालियों से जान का खतरा देखते हुए उसने पिता को फोन कर जानकारी दी। 12 फरवरी को पिता के आने पर ससुरालियों ने गाली-गलौज कर दहेज की मांग की। इस पर पिता उसे मायके ले आये। 12 मई 2018 को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हितेश की दूसरी शादी करने की धमकी दी। काउंसिलिंग में दोनों पक्षों का समझौता न होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें