ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में पांच-पांच लोगों ने पढ़ी जुमे की नमाज

जसपुर में पांच-पांच लोगों ने पढ़ी जुमे की नमाज

कोरोना वायरस के कारण उलेमाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुमे की नमाज अदा कराई। मस्जिदों में केवल पांच पांच लोंगों को ही प्रवेश दिया...

जसपुर में पांच-पांच लोगों ने पढ़ी जुमे की नमाज
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 03 Apr 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के कारण उलेमाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुमे की नमाज अदा कराई। मस्जिदों में केवल पांच पांच लोंगों को ही प्रवेश दिया गया। मस्जिदों में कोरोना वायरस को लेकर दुआ भी की गई। वहीं, शेष मुस्लिमों ने अपने घरों पर जौहर की नमाज पढ़ी।यह दूसरा शुक्रवार था कि नगर एवं देहात की करीब पचास मस्जिदों में पहले जैसा माहौल नहीं था। लोग एक दूसरे को घरों में नमाज पढ़ने के लिए कह रहे थे। नगर की जामा मस्जिदों समेत अन्य मस्जिदों में इमाम, मौअज्जन के अलावा केवल पांच पांच लोगों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद विधिवत तरीके से नमाज अदा कराई गई। छीपीयान जामा मस्जिद में मुफ्ती इस्राईल खान तो चौहनान जामा मस्जिद में शहर इमाम मौलाना अमीर हम्जा ने नमाज पढ़ाई। नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। नमाजे जुमा के बाद लोगों ने अपने घरों में जौहर की नमाज अदा की। शहर इमाम मौलाना अमीर हम्जा ने बताया कि देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है। लिहाजा मस्जिदों में केवल पांच पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य लोगों को घरों पर नमाज पढ़ने की सलाह दी गई है। उनसे घरों से न निकलने की भी लगातार अपील की जा रही है। यहां अशरफ तसलीम, हाजी हमीद, सोनू, सभासद अमजद, शाहनवाज मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें