ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरएसडीएम के छापे में डॉक्टर समेत पांच कर्मी मिले गैरहाजिर

एसडीएम के छापे में डॉक्टर समेत पांच कर्मी मिले गैरहाजिर

एसडीएम के औचक निरीक्षण में पतरामपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समेत पांच कर्मी नदारद मिले। अस्पताल भवन जर्जर एवं गंदगी देखकर एसडीएम बिफर गए। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को बुलाकर व्यवस्था...

एसडीएम के छापे में डॉक्टर समेत पांच कर्मी मिले गैरहाजिर
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 20 Jun 2018 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम के औचक निरीक्षण में पतरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समेत पांच कर्मी गैरहाजिर मिले। अस्पताल भवन जर्जर एवं गंदगी देखकर एसडीएम बिफर गए। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को बुलाकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

बुधवार को ग्राम पतरामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम दयानंद सरस्वती ने छापा मारा। एसडीएम ने अभिलेखों का निरीक्षण किया तो फार्मासिस्ट योगेंद्र सिंह, एएनएम शीला चौहान को छोड़कर चिकित्साधिकारी शिल्पी सिंह, सफाई कर्मचारी शिवराम सिंह, वार्ड ब्वॉय बलदेव सिंह, सुपरवाइजर राकेश कुमार, स्टॉफ नर्स बलदीप कौर गैर हाजिर मिले। एसडीएम ने अस्पताल में अव्यव्सथा एवं परिसर में गंदगी होने पर नाराजगी जताई। कर्मियों ने एसडीएम को बताया कि उन्हें सफाई का सामान नहीं दिया जाता है। वहीं,मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं बैठता है। इस पर एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा को तलब किया। उन्होंने सफाई के लिए सामान देने, भवन की मरम्मत कराने, डॅाक्टर को नियमित बैठाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य केंद्र की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। डीएम के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें