होटल की छत पर रखे कबाड़ पर लगी आग
अज्ञात कारणों के चलते तीन मंजिले होटल की छत में रखे कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल वाहन ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर...

काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते तीन मंजिले होटल की छत में रखे कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल वाहन ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार की देर रात करीब ढ़ाई बजे महाराणा प्रताप चौक स्थित गुप्ता होटल की तीन मंजिला छत पर रखे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख एमपी चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वही होटल स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया । सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फायरमैन खीमानंद ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में करीब पांच हजार रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।