ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में महिला डॉक्टर ने पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

जसपुर में महिला डॉक्टर ने पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

जसपुर के सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ने अपने पति एवं ससुरालियों पर दहेज के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर को महिला हेल्पलाइन भेज दिया है। जसपुर...

जसपुर में महिला डॉक्टर ने पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरWed, 10 Jul 2019 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को सरकारी अस्पताल की चिकित्सक डॉ.शिल्पी कोतवाली पहुंची। शिल्पी ने तहरीर देते हुए कहा कि उसका विवाह सात साल पहले बिजनौर निवासी एक डॉक्टर से हुआ था। कुछ दिन सब ठीक रहा। आरोप है कि उसके पति एवं ससुराली कम दहेज लाने का ताना मारने के साथ ही दहेज में होंडा सिटी कार की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाता। आरोप है कि इस दौरान गर्भपात करा दिया गया। बाद में दो बटियां भी हुई। इसको लेकर पति एवं ससुरालिया उसे ताने देते। डॉ.शिल्पी ने तहरीर देने के बाद पुलिस से अपनी एवं दोनों पुत्रियों की सुरक्षा एवं दहेजलोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि तहरीर लेकर काउंसिलिंग के लिए महिला हेल्पलाइन भेज दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें