Father Accuses Son of Attempted Murder in Kashi Pur पिता ने पुत्र पर लगाया जान से मारने के प्रयास का आरोप, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFather Accuses Son of Attempted Murder in Kashi Pur

पिता ने पुत्र पर लगाया जान से मारने के प्रयास का आरोप

काशीपुर में एक पिता ने अपने पुत्र पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। 13 मार्च को बाजार में बेटे ने पिता के साथ मारपीट की और गला दबाने का प्रयास किया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 March 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
पिता ने पुत्र पर लगाया जान से मारने के प्रयास का आरोप

काशीपुर, संवाददाता। पिता ने पुत्र पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के किलावली का मामला है। कुंडा थाना क्षेत्र के किलावली निवासी अर्जुन सिंह पुत्र किशन सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 13 मार्च को वह कलावाली की मार्केट में बैठा था। तभी उसका पुत्र भजन सिंह वहां आ गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने उनके मुंह पर मुक्का मार कर नीचे गिरा दिया और गला दबाकर जान से करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान वहां मौजूद श्याम सिंह ने बमुश्किल उनकी जान बचाई। इस दौरान उनका पुत्र गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें