बाइक सवार की मौत के मामले में बस चालक पर केस
काशीपुर। बाइक सवार को टक्कर मारकर उसकी मृत्यु कारित करने के आरोप में कुंडा थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कि

काशीपुर। बाइक सवार की मौत के आरोप में कुंडा थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जसपुर के ग्राम संयासियोंवाला निवासी बोवी दयाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 20 दिसंबर 2024 को उसके पिता रामबहादुर सिंह उर्फ रामबदूर सिंह पुत्र श्रीराम अपनी बाइक से ग्राम गोविंदपुर जा रहे थे। जसपुर-काशीपुर मार्ग पर एक ढाबे के पास शाम करीब पौने छह बजे सामने से आ रही बस के चालक ने उनके पिता की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें जसपुर के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए काशीपुर ले जाते समय रामबहादुर की रास्ते में ही मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।