किसानों को दी उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी
ग्राम मेघावाला में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को गन्ना उत्पादन में आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रमुख बीमारियों और उनकी रोकथाम, मृदा...

क्षेत्र के किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और गन्ना उत्पादन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी। मंगलवार को ग्राम मेघावाला में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने गन्ने में लगने वाली प्रमुख बीमारियों और उनके रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी साझा की। साथ ही, मृदा परीक्षण, बीज चयन, और उचित समय पर उर्वरकों के प्रयोग की महत्ता बताई। किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, और किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी भी दी।
उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।