ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में किसानों ने विद्युत कटौती बंद करने को सौंपा ज्ञापन

जसपुर में किसानों ने विद्युत कटौती बंद करने को सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने लो वोल्टेज,विद्युत कटौती रोकने एवं ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ईई को ज्ञापन...

जसपुर में किसानों ने विद्युत कटौती बंद करने को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 06 Jul 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। भाकियू ने लो वोल्टेज,विद्युत कटौती रोकने एवं ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ईई को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को बिजली दफ्तर पहुंचे किसानों ने ईई अजीत यादव को दिए ज्ञापन में कहा कि पूर्व में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कुछ गांव अमृतपुर पट्टी में लगे ट्रांसफार्मर से जोड़े गए थे। केबिल खराब होने के कारण विद्युत सप्लाई बंद पड़ी है। कलियावाला, कल्याणपुर, गढ़ी हुसैन, टांडा प्रभापुर, नया टांडा गांवों की विद्युत लाइन को अमृतपुर में खाली पड़े ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाए। ताकि किसानों की लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल सके। वर्तमान में यह गांव पतरामपुर बिजली घर से जुड़े हैं। धान की रोपाई चल रही है। लो वोल्टेज की समस्या के कारण किसानों के ट्यूबवैल की मोटर नहीं चल रही है। कल्याणपुर गांव के पश्चिम में एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। वर्तमान में लगे ट्रांसफार्मर पर 50 घरेलू एवं 50 ट्यूबवेल के कनेक्शन हैं। इससे ट्यूबवैल नहीं चल पा रहे हैं। कल्याणपुर गांव की पुलिया के पास भी नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में भाकियू जिला अध्यक्ष प्रेम सहोता, शीतल सिंह बढ़वाल, दीदार सिंह, मुख्त्यार सिंह, बलदेव सहोता, मलकीत सिंह, जगविंदर सिंह, जसकरन सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें