Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरFarmers Protest Effigy of BJP MP Kangana Ranaut Burnt in Bajpur Over Controversial Remarks

कंगना के बयान से भड़की किसान कांग्रेस

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान से नाराज किसान कांग्रेस ने मंगलवार को भगत सिंह चौक पर उनका पुतला

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 27 Aug 2024 12:34 PM
हमें फॉलो करें

- बाजपुर में भगत सिंह चौक पर जलाया पुतला, सदस्यता समाप्त की मांग बाजपुर, संवाददाता। भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए विवादित बयान से नाराज किसान कांग्रेस ने मंगलवार को भगत सिंह चौक पर उनका पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कंगना की सदस्यता रद्द करने की मांग की। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी की अगुवाई में लोग भगत सिंह चौक पर पहुंचे। यां लोगों ने कंगना का पुतला फूंका। अध्यक्ष लाडी ने कहा कि कंगना लगातार किसानों को लेकर विवादित बयान देती आई हैं। कहा कि जो बयान सांसद कंगना ने दिया है वह निंदनीय है। उन्होंने राष्ट्रपति से कंगना की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। यहां मौके पर नवदीप कंग, बृजेश यादव, जगदीश संधू, अंग्रेज सिंह, अमर रंधावा, बलवीर कालू, महिपाल यादव, रेशम यादव, कदीर अहमद, तनवीर खान गुड्डू, निसार अहमद, रवि बंसल, बलराज सिंह, हरमीत बड़ैच आदि रहे।

28 बीजेडपी 04

मंगलवार को बाजपुर में सांसद कंगना रानौत का पुतला जलाते किसान कांग्रेस कार्यकर्ता

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें