ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरनगर आयुक्त ने कार्यालय अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

नगर आयुक्त ने कार्यालय अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

नगर निगम बोर्ड बैठक का एजेंडा जसपुर विधायक को नहीं भेजने पर नगर आयुक्त ने कार्यालय अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांग कर तीन दिन में जबाव देने को कहा है। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी...

नगर आयुक्त ने कार्यालय अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 22 Jun 2019 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

19 जून को नगर निगम बोर्ड बैठक बुलाई गई थी। इसमें जसपुर विधायक आदेश चौहान को एजेंडा नहीं भेजा गया था। इस पर जसपुर विधायक ने बोर्ड बैठक में पहुंचकर मेयर से नाराजगी भी जताई थी। विधायक का कहना था कि निगम क्षेत्र के दो वार्ड जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इसके चलते वह भी बोर्ड के पदेन सदस्य हैं। इसकी शिकायत नगर आयुक्त से भी की गयी थी।नगर आयुक्त हिमांशु खुराना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम कार्यालय अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। नगर आयुक्त ने कहा कि निगम अधिनियम 1959 की धारा 6 (ग) के अनुक्रम में नगर निगम सीमा में प्रतिनिधित्व करने वाले पदेन सदस्यों को भी एजेंडा भेजा जाना था। जसपुर विधायक का अधिकार होने के बावजूद उन्हें एजेंडा उपलब्ध नहीं कराया गया। नगर आयुक्त ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है कि किन कारणों से एजेंडे की प्रति नहीं भेजी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें