ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में थाने में अभद्रता पर पूर्व फौजी का चालान

काशीपुर में थाने में अभद्रता पर पूर्व फौजी का चालान

पत्नी और बेटी की शिकायत पर थाने लाए गए पूर्व फौजी ने बातों में पुलिस की ही बोलती बंद कर दी। कोई पुलिसकर्मी पूर्व फौजी से बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वहीं पुलिस ने पूर्व फौजी का शांतिभंग में चालान...

काशीपुर में थाने में अभद्रता पर पूर्व फौजी का चालान
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 01 Dec 2018 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्नी और बेटी की शिकायत पर थाने लाए गए पूर्व फौजी ने बातों में पुलिस की ही बोलती बंद कर दी। कोई पुलिसकर्मी पूर्व फौजी से बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद पुलिस ने पूर्व फौजी का शांतिभंग में चालान कर दिया। शनिवार को आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द निवासी एक महिला और युवती ने पुलिस से पूर्व फौजी पिता की शिकायत की। कहा कि वह अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते हैं। इस पर पुलिस पूर्व फौजी को थाने ले आई। जहां पूर्व फौजी पुलिस से उलझ गया। इस पर पुलिस ने उसे लॉकअप में डाल दिया। जब पुलिसकर्मियों ने उससे नाम पता पूछा तो वह अपने को पाकिस्तानी बताने लगा। यहां तक कि वह छूटने पर थाने को खंडहर बनाने की धमकी भी देने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इस पर पुलिसकर्मी भी नाम पता पूछकर चुप हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2007 में सेना से रिटायर्ड हुआ है। वह अपने बच्चों के साथ मोहल्ला जसपुर खुर्द में रह रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी को धारा 151 में चालान कर दिया। आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी का धारा 151 में चालान किया गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें