विद्यार्थियों को दी प्रबंधकीय, महिला सशक्तिकरण की जानकारी
काशीपुर। आईएमटी कॉलेज में आयोजित मोटिवेशनल व्याख्यान में विद्यार्थियों को प्रबंधकीय, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों के बारे मे

काशीपुर। आईएमटी कॉलेज में आयोजित मोटिवेशनल व्याख्यान में विद्यार्थियों को प्रबंधकीय, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। गुरुवार को सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन डॉ. प्रिया गोस्वामी ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल व्याख्यान देते हुए पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट को विकसित करने के लिए सुझाव दिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, मुख्य अतिथि डॉ. प्रिया गोस्वामी, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उदय राज कॉलेज के उप प्रधानाचार्य मेजर मुनीश कांत शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. गोस्वामी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार प्रतिस्पर्धा का युग चल रहा है, उसमें विद्यार्थी अपने को किस प्रकार स्थापित कर सकते हैं। संस्थान में महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के रोहित गिरि एवं बीबीए षष्ठम सेमेस्टर की छवि चौहान संयुक्त रूप से प्रथम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।