ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर में बढ़ा बिल देखकर बिजली कर्मी को धुना

बाजपुर में बढ़ा बिल देखकर बिजली कर्मी को धुना

बाजपुर। बिजली बिल में गड़बड़ी कर ज्यादा बिल देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति बिजलीकर्मी से झगड़ने लगा। आरोप है कि इस व्यक्ति ने बिजलीकर्मी की डंडे से पिटाई लगा दी। कर्मचारी ने पुलिस में तहरीर देकर...

बाजपुर में बढ़ा बिल देखकर बिजली कर्मी को धुना
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 11 Dec 2018 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली बिल में गड़बड़ी कर ज्यादा बिल देने का आरोप लगाते हुए एक उपभोक्ता ने बिजली कर्मी को डंडे से पीट दिया। यही नहीं, आरोपी ने उसकी मशीन भी तोड़ दी। मामले पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।बाजपुर में यूपीसीएल के अधीन प्राइवेट कंपनी टीडीएस बिल बनाकर घर-घर बांट रही है। मंगलवार को टीडीएस का कर्मचारी तहजीम अली मुंडिया मनी में बिजली बिल बांटने गया था। आरोप है कि इसी गांव के एक घर में बिल देने पर एक उपभोक्ता यह कहते भी भड़क उठा कि उसका बिल ज्यादा बना दिया गया है। यह कहते हुए उसने बिल फाड़ दिया। टीडीएस कर्मी ने विरोध किया तो उपभोक्ता ने डंडे लेकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उपभोक्ता ने टीडीएस कर्मी की मशीन भी तोड़ डाली। जैसे-तैसे वहां से भागे तहजीम ने दोराहा पुलिस चौकी को नामजद तहरीर देकर आरोपी उपभोक्ता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें