Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsElderly Man Dies After Being Hit by Train in Kashi Pur

ट्रेन से कटकर बनबसा के वृद्ध की मौत

काशीपुर में शुक्रवार को बनवसा निवासी 70 वर्षीय प्रताप सिंह ट्रेन से कटकर मारे गए। शव को जीआरपी ने मोर्चरी में रखवाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 25 July 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर बनबसा के वृद्ध की मौत

काशीपुर। शुक्रवार को ट्रेन से कटकर बनवसा निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस को किसी ने सूचना दी कि बाजपुर रोड प्रिया मॉल के पास रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा है। इस पर एसएसआई अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वृद्ध का शव पड़ा था, वह क्षेत्र रेलवे के तहत आता है। इस कारण घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लिया। पास एक बैग से आधार कार्ड, पासबुक आदि मिले।

शव की शिनाख्त 70 वर्षीय प्रताप सिंह निवासी गोदमी पेंटर फार्म चंदनी बनबसा जिला चम्पावत के रूप में हुई। जीआरपी ने शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जीआरपी प्रभारी तरन्नुम सईद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के मुताबिक, वह काशीपुर किस काम से आए थे, उन्हें जानकारी नहीं है। परिजन देर रात काशीपुर पहुंच जाएंगे। वहीं उनकी मौत किस ट्रेन की चपेट में आकर हुई है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।