बाजपुर। बीमा करवाने के नाम पर कई लोगों से करीब साढ़े आठ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली पहुंचे लोगों ने कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
शनिवार को कोतवाली पहुंचे प्रभावित महिला-पुरुषों ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में रहने वाले एक परिवार ने एक बीमा कंपनी खोली थी। आरोप है कि झूठे आश्वासन और गुमराह करके पंच वर्षीय बीमा करवाते हुए 85 महिला-पुरुषों से किश्त के माध्यम से करीब साढ़े आठ लाख रुपये जमा करवा लिए। इसमें वर्ष 2018-19 में अवधि भी पूर्ण हो चुकी है। बीमा अवधि पूर्ण होने के बाद जरूरी कागजात उपलब्ध करा दिए गए। आरोप है कि कंपनी संचालक अब पैसा देने से इन्कार कर रहा है। वे गाली-गलौज कर लोगों को धमकियां दे रहे हैं। पुलिस में शिकायत करने वालों में सुनीता, अनीता, राजू, माया, देवराज उर्फ पप्पू, आरती, ओमपाल, सुरेंद्र, धीरज, सुमन, पप्पू, सकुंतला, डालचंद, शोभा, सरस्वती, आदेश, उदल, सुरेश, कमलेश, आदि शामिल रहे।