ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरशाम सात बजे बाद बिना पास के न निकलें व्यापारी

शाम सात बजे बाद बिना पास के न निकलें व्यापारी

जसपुर । लकड़ी एवं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्षों ने व्यापारियों से अपील की है कि वह शाम सात बजे के बाद बिना पास के घर से न निकलें। उन्होंने साफ कहा कि कफ्र्यू पास होने की दशा में ही घर बाहर आये।...

शाम सात बजे बाद बिना पास के न निकलें व्यापारी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 07 Jun 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। लकड़ी एवं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्षों ने व्यापारियों से अपील की है कि वह शाम सात बजे के बाद बिना पास के घर से न निकलें। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोक अरोरा और लकड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने मुनादी एवं सोशल मीडिया के जरिये व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है। कहा कि व्यापारी,फोर व्हीलर गाड़ी का इस्तेमाल तभी करे, जब इमरजेंसी हो वर्ना न करें। कहा, कि पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पास की जांच की जा रही है। पास न होने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई हो रही है। अध्यक्षों ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि बाजार शाम चार बजे तक ही खुलेगा। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। प्रशासन के निर्देशानुसार बाजार शाम सात बजे तक ही खुलेगा। कहा कि शाम को व्यापारी अपने घर की दूरी के हिसाब से जितना समय घर पहुंचने में लगना है, उसी हिसाब से अपने प्रतिष्ठान को बंद करना शुरू करें। बताया कि दुकान के स्वामी एवं कर्मचारियों को शाम सात बजे से पहले घर पहुंचना जरूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें