DM Releases Tehsil Day Schedule for District Key Dates Announced चार को जसपुर, 18 को काशीपुर में होगा तहसील दिवस, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsDM Releases Tehsil Day Schedule for District Key Dates Announced

चार को जसपुर, 18 को काशीपुर में होगा तहसील दिवस

डीएम ने अपने तहसील दिवसों का रोस्टर जारी कर दिया है। बता दें कि तहसील स्तर पर माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किए जाते है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 27 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on
चार को जसपुर, 18 को काशीपुर में होगा तहसील दिवस

जसपुर। डीएम ने अपने तहसील दिवसों का रोस्टर जारी कर दिया है। तहसील स्तर पर माह के प्रथम और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किए जाते है। डीएम,जन समस्याओं के निस्तारण के लिए स्वयं ही इन तहसील दिवसों में उपस्थित रहने को पूरे जिले का रोस्टर जारी करते है। तहसील दिवसों की अध्यक्षता डीएम करते है। तहसील दिवस को राजकीय अवकाश होने की दशा में उसके स्थान पर दूसरे दिन कार्य दिवस को तहसील दिवस आयोजित होगा। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को उनकी अध्यक्षता में तहसील दिवस होता है। बताया कि डीएम की अध्यक्षता में जसपुर में चार फरवरी को तहसील दिवस होगा। इस तिथि को यहां होगा तहसील दिवस

जसपुर। डीएम की अध्यक्षता में सात जनवरी को नानकमत्ता, 21 जनवरी को खटीमा, चार फरवरी को जसपुर, 18 फरवरी को काशीपुर, चार मार्च को बाजपुर, 18 मार्च को गदरपुर में तहसील दिवस आयोजित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।