डीएम ने आरओबी निर्माणकार्य को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देशडीएम ने आरओबी निर्माणकार्य को तेजी से पूरा करने के दिए डीएम ने आरओबी निर्माणकार्य को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश
सीएम के काशीपुर आगमन पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीएम ने एमपी चौक पर बन रहे आरओबी निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम के साथ मिलकर...
सीएम के काशीपुर आगमन पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीएम ने एमपी चौक पर बन रहे आरओबी निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम के साथ मिलकर निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने काशीपुर में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था और कंपनी को निर्माण कार्यों को तेजी लाकर पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह को भी निर्देश दिये कि ऊर्जा निगम से संबंधित जो भी कार्य हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा कराया जाए। आदेश दिए निर्माण कार्य किसी भी दशा में बाधित न हो और यातायात में भी जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। इधर, दीपक बिल्डर्स के मैनेजर जेएस मथारू, कोर्डिनेटर अजय शर्मा ने चल रहे निर्माण कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां एसएसपी मंजुनाथ टीसी आदि रहे।