ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में गणेश के भजनों पर झूमे भक्त

काशीपुर में गणेश के भजनों पर झूमे भक्त

काशीपुर। शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सार्वजनिक गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। जहां देर रात तक पंडालों में आयोजित भजन संध्या का श्रद्धालु आनंद ले धर्मलाभ कमा रहे...

काशीपुर में गणेश के भजनों पर झूमे भक्त
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 14 Sep 2018 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में सजे सार्वजनिक गणेश महोत्सव पंडालों में देर रात तक पूजा पाठ के साथ भजन संध्याओं के दौर चल रहे हैं। गुरुवार देर शाम चौक के राजा कमेटी ने मेन बाजार मोहल्ला कटरामालियान में पांचवां गणेशोत्सव आयोजित किया। भगवान गणेश की पंडित हर्षमणि भट्ट ने पूजा करायी। मुख्य अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी और एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ने रिबन काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। गायक दीपक जलवा बाजपुर, मंजू शर्मा हापुड़, शुभम तिलकधारी जयपुर, शुभम रंगीला बदायूं ने गणेश की भेटों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां कैलाश चंद्र प्रजापति, कविता यादव, राजकुमार यादव, विपिन चौहान, धीरज वर्मा, गौरव कश्यप आदि रहे। ग्राम प्रतापपुर में गणेशोत्सव पर शोभायात्रा निकालकर श्रीगणेश की मूर्ति पंडित नरेंद्र दुबे ने स्थापित कराई। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर भजनों का गुणगान किया। 23 सितंबर को विसर्जन गर्जिया मंदिर पर होगा। यहां शिवम दुबे, मोहित दुबे, राजीव, दीपक, घनश्याम, मुकेश, आकाश आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें