मैदानी क्षेत्रों में भी समाप्त हो विकास प्राधिकरण
पर्वतीय क्षेत्रों की तर्ज पर मैदानी इलाकों में भी विकास प्राधिकरण पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर पालिका बोर्ड ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन...
पर्वतीय क्षेत्रों की तर्ज पर मैदानी इलाकों में भी विकास प्राधिकरण पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर पालिका बोर्ड ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते समेत अन्य सभासद एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां सभासदों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कार्यालय प्रभारी पवन सिंह को सौंपा। ज्ञापन में पर्वतीय क्षेत्रों की तरह मैदानी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण को समाप्त किए जाने की मांग की। वहीं पालिकाध्यक्ष गित्ते ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पर्वतीय क्षेत्रों की तरह मैदानी क्षेत्रों में भी विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा करनी चाहिए। जिससे मैदानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भेदभाव प्रतीत न हो। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सीएम को लिखित आदेश करना चाहिये। इस मौके पर रामअवतार यादव, महेश कुमार आशु, सिंह स्वरूप भारती, सादक हुसैन, आसिफ, राजदीप तिवारी, निसार अहमद, जगतजीत सिंह, विवेक पांडे, वाजिद, जितेंद्र यादव, नन्हें, अनिल, शेखर, राजू, संजय रूहेला, गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।
