बाजपुर। नगर में लगे खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सीओ दीपशिखा अग्रवाल को मांगपत्र सौंपा। इन लोगों का तर्क था कि कैमरे खराब होने के कारण चोरी की घटनाओं में तेजी आई है।
मंगलवार को आप विधानसभा प्रभारी इंद्रजीत सिंह बंटी की अगुवाई में आप कार्यकर्ता सीओ दीपशिखा अग्रवाल से मिले। इन लोगों ने सीओ को ज्ञापन देकर कहा कि नगर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जो कि लंबे समय से खराब चल रहे हैं। ऐसे में नगर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कहा कि कैमरे यदि ठीक होंगे तो कई अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद होगी। इन लोगों ने चेतावनी दी कि यदि खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे अगले माह तक ठीक नहीं कराए जाते तो आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता धरना देने को बाध्य होंगे। सीओ ने जाचं के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। मौके पर दीन दयाल सिंह, मदन मोहन पंत, पूरन चंद्र चैबे, सुरेंद्र कांबोज, निखिल कौशिक, अर्जुन शाह, आरिफ, राजकुमार शर्मा, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।