काशीपुर। नगर के गिरीताल में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हरे-भरे पेड़ काटने की तैयारी है। नगर निगम के चिह्नीकरण कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए प्रभागीय वनाधिकारी को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपकर इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रभागीय वनाधिकारी को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिया। कहा कि गिरीताल रोड पर पिछले लगभग 70 वर्षों से सड़क किनारे हरे-भरे पेड़ लगे हुए हैं। ये पेड़ शहर की शोभा हैं और गर्म मौसम में लोगों को राहत देते हैं। बावजूद इसके नगर निगम सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गिरीताल क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े कई हरे भरे पेड़ों को काटने के लिए चिह्नित करने का काम कर रहा है। कहा कि सड़क किनारे यह पेड़ यातायात में बाधक नहीं है और सड़क भी पर्याप्त मात्र में चौड़ी है। उन्होंने पेड़ों को काटने पर अंकुश लगाने की मांग की। इस मौके पर केवल कृष्ण छाबड़ा, जसवीर सैनी, भगवती प्रसाद, राजीव परनामी और अंकुर पाल आदि मौजूद रहे।