राधे हरि में असामाजिक तत्व का प्रवेश रोकने की मांग
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने, असामाजिक तत्वों के आवागमन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्राचार्य...

राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने, असामाजिक तत्वों के आवागमन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्राचार्य ने अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
शुक्रवार को राधेहरि महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र राम ने कहा परीक्षा केंद्र में वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा संचालित हो रही है। साथ-साथ प्रशासनिक और अन्य महाविद्यालय की गतिविधियां भी संचालित हैं। इसके चलते गैर विद्यार्थी और असामाजिक तत्व अनावश्यक रूप से प्रवेश कर महाविद्यालय के क्रिया-कलापों में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय में बाहरी असमाजिक तत्वों के प्रवेश, शान्ति एवं सुरक्ष व्यवस्था, परीक्षा अवधि में परीक्षा अभिलेखों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल महाविद्यालय में तैनात कराने की व्यवस्था करने की मांग की है।