बच्चे के हत्या का केस दर्ज करने की मांग
एक सप्ताह पहले हुई बच्चे की मौत मामले में ग्रामीण विधायक के साथ कोतवाल से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की...

एक सप्ताह पहले हुई बच्चे की मौत मामले में ग्रामीण विधायक के साथ कोतवाल से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
पिछले सप्ताह ग्राम सन्यासियोंवाला में मो. जुनैद (10) स्कूल से घर आकर पास ही खेलने गया था। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसे तलाश की। वह घर के पास मैदान में पड़ा मिला। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को मृतक मो. जुनैद के पिता रियासत हुसैन एवं ग्रामीण विधायक आदेश चौहान से मिले। इसके बाद ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे विधायक ने कोतवाल पीएस दानू से मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा। कोतवाल ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। बिसरा जांच के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। यहां नजाकत हुसैन, रियासत हुसैन, मो.अमजद, सर्वेश चौहान, ब्रह्मानंद लाहोरी, हिमांशु नंबरदार रहे।