लक्ष्मीबाई की प्रतिमा किसी भी चौराहे पर लगाने को सौंपा ज्ञापन
विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा नगर के किसी भी चौराहे पर लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और मातृशक्ति का...
विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा नगर के किसी भी चौराहे पर लगाने की मांग की है। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गौरव चटवाल को दिए ज्ञापन ने कहा कि भारत माता की महान सुपुत्री, महिलाओं की आदर्श महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा नगर में अभी तक स्थापित नहीं हुई है। स्वतंत्रता सेनानियों और मातृशक्ति के सम्मान को ध्यान में रखकर महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा नगर के किसी भी चौराहे पर लगाई जाए। कार्यकर्ताओं ने नगर के किसी भी चौराहे को चिह्नित कर महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आशीष चौबे, चंद्रपाल सिंह, नीरज कुमार, वेदानंद शर्मा, चमन कुमार, अभिनव कुमार, सोहित जोशी, राहुल गोस्वामी, राहुल चौहान रोहित प्रजापति रोहित गोला, तुषार कुमार रहे। एसडीएम ने ईओ ने कार्रवाही के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।