Demand for RTE Payment and Opposition to School Standard Authority in Kashi Pur Meeting निजी विद्यालयों को जल्द किया जाये लंबित प्रतिपूर्ति का भुगतान, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsDemand for RTE Payment and Opposition to School Standard Authority in Kashi Pur Meeting

निजी विद्यालयों को जल्द किया जाये लंबित प्रतिपूर्ति का भुगतान

मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक में आरटीई की लंबित प्रतिपूर्ति का भुगतान जल्द कराये जाने की मांग की गई। साथ ही सरकार में विचाराधीन स

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 3 Aug 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
निजी विद्यालयों को जल्द किया जाये लंबित प्रतिपूर्ति का भुगतान

काशीपुर। मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक में आरटीई की लंबित प्रतिपूर्ति का भुगतान जल्द कराए जाने की मांग की। साथ ही सरकार में विचाराधीन स्कूल मानक प्राधिकरण का विरोध किया गया। बैठक के बाद मांगों का ज्ञापन बीईओ को सौंपा। शनिवार को बीआरसी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आरटीई के भुगतान में चार महीने का विलंब हो चुका है। जिसके चलते विद्यालय आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल मानक प्राधिकरण के विचार को वह पूरी तरह से नकारते हैं। इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।

संचालन प्रीति अरोरा ने किया। बैठक के बाद दोनों की मांगों का ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू को सौंपा। यहां संघ के मुख्य संरक्षक अजय कुमार विश्नोई, गौरव गर्ग समेत 52 विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।