दंपति लूटपाट केस का जल्द हो सकता है खुलासा
चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिजनों को बंधकर बनाकर गहने व नगदी लूट ली थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस जोरशोर से लगी हुई है। पुलिस ने पांच-छह संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर...

चार-पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिजनों को बंधकर बनाकर गहने व नगदी लूट ली थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस जोरशोर से लगी हुई है। पुलिस ने पांच-छह संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।कुंवर बसैड़ा नगीना (यूपी) निवासी संगीता पत्नी गौरव कुमार यहां टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र के आंकाक्षा गार्डन के पास एक मकान में किराये पर रहती है। पति मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। बीती 18 जुलाई की देर रात लगभग 11 बजे संगीता व उसके पति अपने तीनों बच्चों के साथ सो गए थे। रात लगभग दो बजे एक बदमाश ने दरवाजा खटखाया। संगीता के मुताबिक, दरवाजा खोलते ही चार-पांच लोग मकान में घुस आए। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते एक बदमाश दरवाजे के बाहर कुर्सी डालकर बैठ गया। जबकि अन्य ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर पति गौरव के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश आलमारी में रखे जेवर, एलसीडी व नगदी लूट कर ले गए। इसके बाद पति ने खुद को किसी तरह से छुड़ाकर पुलिस में मामले की जानकारी दी। तब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। साथ ही 19 जुलाई पुलिस चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उधर, कोतवाल चंद्रमोहन ने बताया पुलिस ने पांच-छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
