कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप के पक्ष में एकजुट दिखे कांग्रेसी
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने रविवार को समर्थकों के साथ बाजार में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक में नामांकन दाखिल किया और व्यापारियों से सहयोग की अपील की।...

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने रविवार को समर्थकों के हुजुम के साथ बाजार में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। मेयर प्रत्याशी संदीप के साथ पार्टी के टिकट की दावेदारी करने वाले सभी नेता एकजुट दिखे। उन्होंने पूरे बाजार में व्यापारियों से संपर्क कर सहयोग करने की अपील की। संदीप का काफिला किला बाजार से शुरू होकर पुरानी सब्जी मंडी, पार्क रोड होते हुए एमपी चौक पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने लोगों को समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। उनके साथ पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, जसपुर विधायक आदेश चौहान, महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, अरुण चौहान, अलका पाल, एनसी बाबा, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अर्पित मेहरोत्रा, संतोष मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, सचिन गोयल, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, ब्रह्मा सिंह पाल, हरीश नेगी, अब्दुल सलीम, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी, इंदर सिंह, जितेंद्र सरस्वती, अपूर्व मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, समीर चतुर्वेदी, अरविंद सक्सेना, नीरज गुप्ता, स्वतंत्र नवीन एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।