पार्टी के प्रति निष्ठा और साधारण कार्यकर्ता होने के नाते मिला टिकट
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि पार्टी में उनकी निष्ठा और कार्यकर्ता के रूप में काम करने के कारण उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है। संदीप ने विभिन्न पदों पर काम किया है और विकास के...
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी घोषित किए गए अधिवक्ता संदीप सहगल का कहना है कि पार्टी के प्रति निष्ठा और साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहने के कारण ही उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। संदीप पार्टी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। गिरीताल कालोनी निवासी संदीप सहगल छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। 1996 में संदीप ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 2002 में वह तत्कालीन सांसद महेंद्र सिंह पाल के प्रतिनिधि रहे। संदीप ब्लाक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, राहुल प्रियंका बिग्रेड के विभिन्न पदों के अलावा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। वह काशीपुर बार एसो. के उपाध्यक्ष एवं सचिव भी चुने गए थे।
संदीप लायंस क्लब के ड्रिस्टक्ट गर्वनर पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। शहर में मां मंशा देवी, चामुंडा, द्रोणासागर, सनातन धर्म सभा, रामलीला कमेटी, आर्य समाज, खत्री सभा व पंजाबी सभा, आंबेडकर ट्रस्ट समेत विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। संदीप ने वर्ष 2018 के मेयर और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए भी दावेदारी की थी, लेकिन तब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। संदीप ने बताया कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और नगरनिगम में लगने वाले दो फीसदी दाखिल खारिज शुल्क समाप्त कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता में होगा। शहर के सौंदर्यीकरण पर उनका फोकस रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।