ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी में युवक पर केस

काशीपुर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी में युवक पर केस

काशीपुर। गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस एक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्ति निरीक्षक ने आरोपी के घर से 37 गैस सिलेंडर बरामद किये...

काशीपुर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी में युवक पर केस
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 02 Apr 2020 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस एक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्ति निरीक्षक ने आरोपी के घर से 37 गैस सिलेंडर बरामद किये थे।बीते पांच मार्च को पूर्ति निरीक्षक आशुतोष भट्ट को दादा मियां मजार के पास, गुलाटी भवन में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। इस पर एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मकान पर पहुंचे। घर का दरवाजा खटखटाने पर एक महिला बाहर आई। उसने अपने को अश्वनी गुलाटी की पत्नी बताया। गैस सिलेंडरों के बारे में पूछने पर महिला ने बताया कि घर के दो कमरों में सिलेंडर रखे हैं। तलाशी लेने पर दो कमरों में 37 छोटे, बड़े अलग-अलग कंपनियों के सिलेंडर मिले। सिलेंडरों के कागजात मांगने पर महिला नहीं दिखा पाई। उसने बताया कि सिलेंडरों का काम उसके पति करते हैं। जांच में सामने आया कि अश्वनी गुलाटी गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कर अवैध व्यवसाय करता है। टीम ने बरामद गैस सिलेंडरों को कब्जे में लेकर काशीपुर गैस सर्विस के सुपुर्द कर दिया था। पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति अधिकारी से मामले में मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/4 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें