दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर केस
विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में पांच लाख रुपए व कार की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया। पुलिस ने पति संग चार के...

काशीपुर। विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में पांच लाख रुपए व कार की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। मोहल्ला कवि नगर निवासी आसिया तरन्नुम पुत्री अनवार हुसैन के अनुसार उसका विवाह सात मार्च 2021 को मोहल्ला महेशपुरा निवासी मौ. इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम के साथ हुआ था। उसका विवाह मौ. इस्लाम से यह कहकर कराया गया था कि वह सरकारी स्कूल में संविदा पर शिक्षक है। पति से स्कूल के बारे मे पूछा तो वह गाली-गलौच करने लगा। वहीं ससुराली उससे दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग करने लगे। इनकार करने पर पति, ससुर, सास, देवर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया। उसे जाने से मारने की नियत से हमला किया। पुलिस तहरीर के आधार पर पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।