सड़क जाम करने वाले 150 लोगों पर केस
सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद शव रखकर सड़क जाम करने पर पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में...

काशीपुर, संवाददाता। सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद शव रखकर सड़क जाम करने पर पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में जुटी है।
25 नवंबर को महुआखेड़ा गंज में खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना (40) पत्नी प्रेम सिंह की मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आकर मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया था। इससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। उस वक्त पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा लिया था। आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया कि घटना के बाद लगे जाम से घंटों यातायात बाधित रहा था। यातायात बाधित करने वाले करीब 150 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फोटो व वीडियो रिकार्डिंग से चिन्हिकरण किया जा रहा है। इसके अलावा महिला के पति खड़कपुर देवीपुरा निवासी प्रेम सिंह की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।