ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर-जसपुर में नकली करेंसी पर मुकदमा

काशीपुर-जसपुर में नकली करेंसी पर मुकदमा

नोटबंदी के दौरान एसबीआई से नकली करेंसी आरबीआई कानपुर पहुंच गई। नोट जाली पाए जाने पर आरबीआई के अफसर ने एसएसपी को पत्र लिखा। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने काशीपुर और जसपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ...

काशीपुर-जसपुर में नकली करेंसी पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 20 Jul 2018 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर स्थित आरबीआई के निर्गम विभाग के दावा अनुभाग अधिकारी सत्य कुमार की ओर से हाल में एसएसपी डॉ. सदानंद दाते को पत्र भेजा गया था। बताया गया कि एसबीआई काशीपुर से नवंबर 2017 में आरबीआई कानपुर को भेजी गयी करेंसी में एक-एक हजार के छह नोट नकली पाये गए। इस पर महाप्रबंधक, बैंक नोट प्रेस देवास से नोटों की जांच कराई गई। जांच में भी सभी नोट जाली पाये गये। दावा अनुभाग अधिकारी ने मामले की जांच कराने को कहा था। इसी तरह जसपुर एसबीआई शाखा के आरबीआई को भेजी गई करेंसी में पांच सौ एवं एक हजार के बीस हजार रुपये के नकली नोट पाये गये। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसबीआई शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया मामला नोटबंदी के दौरान का है। बताया कि यह पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं कि यह रकम किन खातों में जमा करायी गयी थी। काशीपुर कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें