ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी पर मुकदमा

जसपुर में कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी पर मुकदमा

कांग्रेस के चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद सम्राट के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मुर्गे का मीट बंटवा रहा था। छापे के...

जसपुर में कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 10 Nov 2018 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद सम्राट के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मुर्गे का मीट बंटवा रहा था। छापे के दौरान पांच से अधिक मांस विक्रेताओं के पास मुर्गे बांटने से जुड़ी 120 पर्चियां बरामद हुई हैं।एआरओ और तहसीलदार जोगा सिंह ने शनिवार को जसपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि आठ नवंबर को मोहल्ला नईबस्ती निवासी मांस विक्रेता नफीस अहमद, जावेद, इस्माइल, शरीफ और रईस के पास से करीब 120 संदिग्ध पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में मालूम पड़ा कि ये पर्चियां कांग्रेस प्रत्याशी नौशाद सम्राट के भाई शहजाद और साथियों की तरफ से जारी की गई थीं। मांस विक्रेताओं ने बताया कि ये पर्चियों देने पर लोगों को मुर्गे का मीट दिया जाता था। आरोप है कि नौशाद का भाई पर्चियों के बदले मीट का भुगतान करता था।मीट विक्रेताओं से बरामद पर्ची, उनके बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद सम्राट वोटरों को लुभाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। इसकी रिपोर्ट आरओ दयानंद सरस्वती को दी गई थी। आरओ के निर्देश पर तहसीलदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई के लिए कहा था। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी नौशाद सम्राट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।गोपनीय सूचना पर आठ नवंबर को पुलिस और प्रशासन ने मांस विक्रेताओं के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नौशाद सम्राट की पर्चियां बरामद हुई थी। मांस विक्रेताओं के बयान और सबूत इकट्ठे करने के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।-दयानंद सरस्वती, आरओ और एसडीएम जसपुरसभी प्रत्याशियों को जारी होंगे नोटिसजसपुर। तहसीलदार जोगा सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के कार्यालयों पर शराब, पैसा, मीट और अन्य प्रलोभन की वस्तुएं बांटने की सूचनाएं मिल रही हैं। सभी प्रत्याशियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा। इसके बाद औचक निरीक्षण किया जायेगा। कार्यालयों से भी कुछ भी प्रलोभित वस्तु मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कोतवाल को नोटिस जारी करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें