छात्राओं को सिखाए कॅरियर काउंसलिंग के गुर
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दभौरा मुस्तकम में शनिवार को छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। शालिनी सिंह ने छात्राओं को कैरियर के विषय में जानकारी दी। इस शिविर की शुरुआत दीप...
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दभौरा मुस्तकम में शनिवार को छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के गुर दिए गए। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा पुरोहित ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर में चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी सिंह ने छात्राओं को कॅरियर काउंसलिंग को लेकर जानकारी दी। शिविर का शुभारंभ असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी सिंह तथा प्रधानाचार्या आशा पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन सहायक अध्यापिका आराधना सिंह ने किया। नोडल अधिकारी अंजना राज ने कार्यक्रम के लिए समिति गठित की। इस दौरान शगुन बत्रा, रश्मि गौतम, कीर्ति व बख्तावर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।