Buxa Tribe Celebrates Raja Jagat Dev Fair with Cultural Exhibits and Community Gathering आराध्य राजा जगत देव की स्मृति में लगा मेला , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBuxa Tribe Celebrates Raja Jagat Dev Fair with Cultural Exhibits and Community Gathering

आराध्य राजा जगत देव की स्मृति में लगा मेला

गूलरभोज। बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की स्मृति में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बुक्सा समाज के साथ ही क्षेत्र के अन्य लो

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 26 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on
आराध्य राजा जगत देव की स्मृति में लगा मेला

गूलरभोज, संवाददाता। बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की स्मृति में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बुक्सा समाज के साथ ही क्षेत्र के अन्य लोग भी शामिल हुए। मेले में बुक्सा जनजाति के परिधान, सांस्कृतिक टोली, व्यंजन की वाद्य यंत्र प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे। गुरुवार को ढल बाबा मंदिर के समीप राजा जगत देव स्मारक पार्क में मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि आजादी से सैकड़ों वर्ष पूर्व प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद बुक्सा समाज ने तराई को आबाद रखा। संघर्ष की यह प्रवृत्ति बुक्सा समाज को राजा जगतदेव से विरासत में मिली है। मेले में बुक्सा जनजाति के परिधान, बुक्सा जनजाति की सांस्कृतिक टोली, बुक्सा जनजाति के व्यंजन, वाध्य यंत्र प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया। मेले में दूरदराज से बुक्सा समाज के लोग पहुंचे। यहां एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, मण्डी समिति उपाध्यक्ष लाखन सिंह, तरुण दुबे, संजीव भटेजा, इद्र सिंह राठौर, रामकमेश यादव, गुरमेल सिंह, सचिन यादव, राजेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।