बाजपुर। बंद घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर हजारों रुपये और अन्य सामान निकाल ले गए। पीड़ित भवन स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड नंबर-आठ मोहल्ला सुभाषनगर निवासी बादल अग्रवाल पुत्र दीपक अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह अपने परिजनों के साथ सोमवार को घर में ताला लगाकर काशीपुर पूजा के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर दो युवक दिखाई दिए, जो उन्हें देखकर भाग निकले। आरोपित घर से 20 हजार रुपये की नगदी और कांटा-तराजू आदि सामान निकाल ले गए हैं। तहरीर में दोनों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपितों की धरपकड़ को दबिशें दी जा रही हैं।