ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में बदहाल सड़कों से बसपाई नाराज

काशीपुर में बदहाल सड़कों से बसपाई नाराज

काशीपुर में सड़कों की दुर्दशा पर भड़के बसपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सड़कों का निर्माण कराकर जल भराव से मुक्ति दिलाने की मांग की। आरोप लगाया कि सरकार की उपेक्षा के चलते अब लोग अपनी...

काशीपुर में बदहाल सड़कों से बसपाई नाराज
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 16 Jul 2019 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को बसपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट पहुंचकर सड़कों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। कहा कि सरकार ने काशीपुर को नगर निगम बनाया और उसका एरिया बढ़ाया। लेकिन, सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। शहर की अधिकांश कॉलोनियों में सड़क नहीं हैं। कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। इसके चलते दो घंटे की बरसात में रास्ते जलमग्न हो रहे हैं। सरकार की उपेक्षा के चलते लोग खुद अपनी सड़कें बना रहे हैं। वहीं उत्तराखंड का युवा बेरोजगार घूम रहा है। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराकर जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग की। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इस मौके पर लेखराज गौतम, एमए राहुल, कृष्ण कुमार गौतम, मुमताज मंसूरी, दलवीर सिंह, कमर अब्बास, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें