बसपा ने जारी की सूची, काशीपुर से हसीन खान को टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने नगरपालिका चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। हसीन खान को काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए और महेश नेगी को कोटद्वार से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अन्य...
बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बसपा नेता हसीन खान काशीपुर और महेश नेगी कोटद्वार से बसपा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने रविवार की शाम प्रत्याशियों की सूची जारी की। हसीन खान को काशीपुर नगर निगम मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। हसीन वर्ष 2012 में पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। कोटद्वार से महेश नेगी को टिकट दिया गया है। नगरपालिका चुनाव के लिए डोईवाला से सोनी, जसपुर से वसीम सिद्दीकी, कालाढूंगी से रेहाना परवीन, मंगलौर से जुल्फिकार अंसारी व लक्सर से शिवम् को टिकट दिया गया है। वहीं नगर पंचायत रामपुर से मो. इमरान, टेंडरा से राव पुरखान,पांडली से गुलसमा व सुल्तानपुर से सुल्तान अहमद को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।