Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBrutal Attack on Father-Son Duo Over Parking Dispute in Bailjudi Village

पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चार पर केस

बैलजुडी गांव में कार खड़ी करने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर पिता को गंभीर रूप से घायल किया और बेटे को भी चोट पहुंचाई। पुलिस ने 20 दिन बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 11 Jan 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on

कार खड़ी करने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव बैलजुडी निवासी वाजिद पुत्र मजीद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 21 दिसंबर 2024 की शाम को अपने घर पर था। इसी दौरान सईद पुत्र रमजानी, अरमान पुत्र सईद, नवाब पुत्र सईद, आमिर, शादाब आदि जबरन उसके घर में घुस आए। सईद ने कार को उसके घर के पास खड़ा करने की बात कहते हुए तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया, जो मिस हो गया। बाद में चारों लोगों ने मिलकर उसे घर से बाहर खींच लिया और लोहे के पाइप से उसके पैर पर वार किया। इससे उसके दाहिने पैर की जांघ की हड्‌डी टूट गई। शोर सुनकर उसका पुत्र शानीब बचाने के लिए आया तो हमलावरों ने शानिब के सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया। उन्हें सरकारी अस्पताल से सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें