ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरपिथौरागढ़ में कर्फ्यू के दूसरे दिन उड़ी नियमों की धज्जियां

पिथौरागढ़ में कर्फ्यू के दूसरे दिन उड़ी नियमों की धज्जियां

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाया कर्फ्यू तो बेअसर रहा ही। लेकिन दूसरे दिन भी कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ीं। कर्फ्यू...

पिथौरागढ़ में कर्फ्यू के दूसरे दिन उड़ी नियमों की धज्जियां
हिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Mon, 19 Apr 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाया कर्फ्यू तो बेअसर रहा ही। लेकिन दूसरे दिन भी कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ीं। कर्फ्यू खुलने के बाद दूसरे ही दिन कोरोना से बेखौफ बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान न तो लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ।

बेकाबू हो चुके कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में रविवार को कर्फ्यू लगाया गया। लेकिन सीमांत जनपद में कर्फ्यू बेअसर रहा। बाजार तो बंद रहे। लेकिन पूरे दिन लोगों की आवाजाही होती रही। दूसरे दिन सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला मुख्यालय सहित गंगोलीहाट, डीडीहाट, बेरीनाग, धारचूला, मुनस्यारी, कलालीछीना, झूलाघाट सहित अन्य बाजार लोगों की भीड़ से गुलजार रहे। कोरोना से खौफ से दूर बढ़ी संख्या में लोगों ने बाजारों का रुख किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलेआम धज्जियां उड़ीं। कई लोग बगैर मास्क के बाजारों में घूमते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें