पालिकाध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक खन्ना ने भरा पर्चा
भाजपा प्रत्याशी अशोक खन्ना ने पालिकाध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा भरा। समर्थकों के साथ काशीपुर पहुंचकर उन्होंने रिर्टनिंग अफसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी मो. नौशाद सम्राट ने भी...

पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक खन्ना ने अपना पर्चा भर दिया है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी अशोक खन्ना की अपील पर समर्थक काली मंदिर के पास एकत्र हुए। जहां से समर्थकों संग अशोक खन्ना ने काशीपुर पहुंचकर रिर्टनिंग अफसर के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। भाजपा नगराध्यक्ष राजकुमार सिंह प्रस्तावक बने। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, शीतल जोशी, डॉ. सुदेश, खड़क सिंह आदि रहे। निर्दलीय प्रत्याशी नौशाद सम्राट ने कराया नामांकन
जसपुर। पालिकाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मो. नौशाद सम्राट ने भी समर्थकों संग अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वह सुबह 11 बजे अपने नईबस्ती स्थित कार्यलय से समर्थकों संग काशीपुर पहुंचे। तथा अपना पर्चा रिर्टनिंग अफसर चतर सिंह चौहान के समक्ष दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद नौशाद ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।