अंतिम समय तक फंसी रही काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा
काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी का नाम अंतिम समय तक घोषित नहीं हुआ। रुद्रपुर सहित छह निगमों में प्रत्याशी घोषित किए गए, लेकिन काशीपुर में ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली और अन्य...

काशीपुर नगरनिगम के मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा अंतिम समय तक फंसी रही। पार्टी ने रविवार दोपहर जारी सूची में रुद्रपुर समेत छह निगमों में मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, लेकिन काशीपुर में प्रत्याशी को लेकर मंथन का दौर जारी रहा। काशीपुर से मेयर पद के लिए निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, सृष्टि संजय बंसल आदि ने दावेदारी की है। भाजपा नेतृत्व में इनमें से तीन नाम शॉर्ट लिस्ट किए हैं। शनिवार की रात दीपक बाली को मेयर प्रत्याशी बनाने की चर्चा जोरों पर रही। खुद बाली ने इसकी पुष्टि कर दी। इसके बाद बाली के आवास पर कार्यकर्ताओं का हुजुम एकत्र हो गया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर बाली के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इस संबंध में वीडियो वायरल होने पर बात देहरादून तक पहुंच गई। सूत्र बताते हैं कि पार्टी नेतृत्व की ओर से बाली को संयम बनाए रखने को कहा गया। बताया गया कि अभी किसी का भी टिकट फाइनल नहीं हुआ है। इस पर समर्थक अपने घरों को वापस लौट गए। काशीपुर के टिकट पर रविवार दोपहर तक कोई निर्णय हो जाने की बात कही जा रही थी। दोपहर एक बजे आई सूची में काशीपुर का टिकट घोषित नहीं किया गया है। इधर, मेयर पद के लिए भाजपा के टिकट को लेकर कयासों का दौर जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।