ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में पड़ोसी से किराया लेने गए थे बाइकसवार

जसपुर में पड़ोसी से किराया लेने गए थे बाइकसवार

जसपुर पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के बेटे के घर कथित रेकी कराने के मामले का पटापेक्ष हो गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बाइकसवार आरोपी वहां रेकी करने नहीं, बल्कि पड़ोसी के यहां किराया लेने गये...

जसपुर में पड़ोसी से किराया लेने गए थे बाइकसवार
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 25 Aug 2019 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के छोटे बेटे हाजी राशिद ने बाइकसवार तीन लोगों पर रेकी कर जानमाल का खतरा बताया थथा। पुलिस ने तहरीर पर बाइकसवार अनीस अहमद निवासी दिल्लासिंह, शाहिद हसन निवासी जुलाहान एवं शादाब उर्फ पीलू निवासी छीपीयान से पूछताछ की थी। रविवार को कोतवाल यूएस दानू ने बताया कि हाजी राशिद के घर के पास ही शाहिद हसन के किरायेदार मोहम्मद यामीन का घर है। तीनों यामीन से किराये की बकाया रकम लेने गये थे। बताया कि मामले में दोनों पक्षों का शक दूर हो गया है। हालांकि कोतवाल ने बताया कि पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष पक्ष के लोगों को मुचलका पांबद किया जायेगा। बताया कि उन्होंने बाजार चौकी इंचार्ज को दोनों पक्षों के दस-दस लाख रुपये के मुचलके भरवाने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें