ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर में किसानों के अनशन को भाकियू का समर्थन

जसपुर में किसानों के अनशन को भाकियू का समर्थन

जसपुर। फोरलेन के दायरे में आ रही भूमि के दो गुना मुआवजे की मांग कर रहे किसानों के अनशन को भाकियू ने अपना समर्थन देते हुए उनकी लड़ाई में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। भाकियू शुक्रवार को इस बाबत ज्ञापन भी...

जसपुर में किसानों के अनशन को भाकियू का समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 08 Nov 2018 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

फोरलेन के दायरे में आ रही भूमि के दो गुना मुआवजे की मांग कर रहे किसानों के अनशन को भाकियू ने समर्थन देते हुए उनकी लड़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया है। भाकियू शुक्रवार को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपेगी। गुरुवार को पतरामपुर रोड पर तहसील से आगे ग्राम अमृतपुर में ओवरब्रिज के पास किसानों का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। अनशन पर उदयवीर सिंह, कृपाल सिंह, धु्रव सिंह, डोरी सिंह बैठे। किसानों के अनशन को समर्थन देने पहुंचे भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेम सहोता और अन्य पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या सुनकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेम सहोता ने बताया भाकियू शुक्रवार को एसडीएम से मिलकर मुआवजा दिलाने को ज्ञापन सौंपेंगी। साथ ही 12 नवंबर को बाजपुर में होने वाली पंचायत में मुद्दा उठाया जायेगा। यहां महाराज सिंह, शीतल सिंह, अशोक बतरा, सुरजीत सिंह, किशन सिंह, इमाम हुसैन, राजपाल सिंह, संजीव कुमार, शाहिद, आबिद, अजय चौधरी, सलीम अहमद, नवनीत, अब्दुल शमी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें