ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरपॉलिसी के लिए बैंककर्मी ने डॉक्टर पर बनाया दबाव

पॉलिसी के लिए बैंककर्मी ने डॉक्टर पर बनाया दबाव

काशीपुर। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने निजी बैंककर्मी पर पॉलिसी के लिए दवाब बनाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी...

पॉलिसी के लिए बैंककर्मी ने डॉक्टर पर बनाया दबाव
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 02 Jul 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने निजी बैंककर्मी पर पॉलिसी के लिए दबाव बनाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।गुरुवार को सरकारी अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने रुद्रपुर के एक निजी बैंक से 46 लाख रुपये की लिमिट बनवायी थी। इस दौरान बैंक ने उनसे सभी जरूरी कागजात ले लिये थे। आरोप है कि छह महीने बाद उसके खाते से दो लाख रुपये काट दिये गये। कारण पूछने पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी। इसके बाद बैंक कर्मी उन्हें पॉलिसी करवाने के लिये परेशान करने लगे। डॉक्टर का कहना है कि बैंककर्मियों के कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोपी बैंककर्मी पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुयी तो वह आत्महत्या को मजबूर होंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें